Apr 9, 2011

राष्ट्रभक्ति का पाकेट साइज़ संस्करण


हिमांशु कुमार

राष्ट्रभक्ति का पाकेट साइज़ सेफ संस्करण

ना जेल जाने का डर,ना घर तोड़े जाने का खतरा

ना दस साल तक अनशन करने और फिर भी ना सुने जाने का खतरा

ना माओवादी, देशद्रोही, आतंकवादियों के हमदर्द होने का इलज़ाम लगने का खतरा

ना ऐश ओ आराम को थोड़ी देर के लिए थोडा भी छोड़ने की ज़रुरत है

आपके पास एक कार होनी चहिये ताकी जैसे ही चैनल वाले बोलें

आप तुरंत इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए पहुँच सकें

आप गरीब जैसे बिलकुल ना दीखते हो (वर्ना चैनेल का कमरा आप पर नहीं रुकेगा )

आप देश के असली मुद्दों को ना जानते हो नहीं तो आप पूरे जोश से यहाँ भारत माता की जय नहीं बोल पाएंगे

आप को अंग्रेज़ी आती हो

आपके मन में और जुबान पर भाजपा का विरोध ज़रा भी ना हो

एक तिरंगा झंडा हो , वर्ल्ड कप वाला चलेगा

मोमबत्ती भी साथ लेते आयें अगर लाना भूल जाएँ तो चैनल वालों से ले ले वो इंडिया गेट पर मोमबत्तियां बांटते हैं

इस से आप अपने मन पर जमे अपराध बोध से मुक्ति भी पा लेंगे और

आज़ादी की दूसरी लडाई जीतने और देशभक्त होने का फील गुड अहसास भी प्राप्त करेंगे

तुरंत संपर्क करें
जंतर मंतर (माफ़ कीजिये पता बदल गया है,नया पता शीघ्र ही चैनेल के मार्फ़त आपको बता दिया जायेगा )



दंतेवाडा स्थित वनवासी चेतना आश्रम के प्रमुख और सामाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु कुमार का संघर्ष,बदलाव और सुधार की गुंजाईश चाहने वालों के लिए एक मिसाल है.उनसे vcadantewada@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.


2 comments:

  1. बहुत ही सामयिक पर सटीक कटाक्ष...यह जरूरी था।

    ReplyDelete
  2. सकीट बात लिखी है.

    ReplyDelete