मुस्लिम छात्रों के बीच काम करने वाले संगठन 'सिमी' जो कि अब प्रतिबंधित है, के पूर्व अध्यक्ष शाहिद बदर फलाही बाबरी मस्जिद मालिकाने के फैसले को मुस्लिम विरोधी मानते हैं. अदालत से मुस्लिमों को क्या उम्मीद थी और अब उनकी आगे की क्या रणनीति है को लेकर शाहिद बदर से जनज्वार की विशेष बातचीत.
खेद है कि तीन दिन पहले हुई इस बातचीत को हम आज प्रकाशित कर पा रहे हैं...
साक्षात्कार सुनने के लिए नीचे बाएं ओर क्लिक करें !