Oct 4, 2010

जज साहबानो से गुजारिश



मुस्लिम छात्रों के बीच काम करने वाले संगठन 'सिमी' जो कि अब प्रतिबंधित है, के पूर्व अध्यक्ष शाहिद बदर फलाही बाबरी मस्जिद मालिकाने के फैसले को मुस्लिम विरोधी मानते हैं. अदालत से मुस्लिमों को क्या उम्मीद थी और अब उनकी आगे की क्या रणनीति है को लेकर  शाहिद बदर से जनज्वार की विशेष बातचीत.
खेद है कि तीन दिन पहले  हुई इस बातचीत को हम आज प्रकाशित कर पा रहे हैं...


साक्षात्कार सुनने के लिए नीचे  बाएं ओर क्लिक करें !

4 comments:

  1. एक जरूरी बातचीत. शाहिद बदर फलाही से बातचीत के लिए जनज्वार टीम का आभार.

    ReplyDelete
  2. सही बात कही शाहिद बदर ने. जब १९४९ में यह साफ़ हो गया था तो अदालत का खेल क्यों. बदर ने जो जानकारियां दी हैं वह आम हैं मगर मेरे लिए खास हैं.

    ReplyDelete
  3. सही बात कही शाहिद बदर ने. जब १९४९ में यह साफ़ हो गया था तो अदालत का खेल क्यों. बदर ने जो जानकारियां दी हैं वह आम हैं मगर मेरे लिए खास हैं.

    ReplyDelete
  4. रिजवान खानTuesday, October 05, 2010

    बेहद महत्वपूर्ण सवाल हैं जो शाहिद बदर ने उठाये हैं, मुसलमानों की भी यही राय है, भले ही वह बोल पायें या नहीं.

    ReplyDelete