Sep 18, 2016

एक ब्रांडिंग मैटेरियल है 'माँ का आशीर्वाद'


प्रधानमंत्री मोदी के लिए माँ का आशीर्वाद भी एक ब्रांडिंग मैटेरियल है, इस बावत कल www.janjwar.com पर एक छोटी सी टिप्पणी छपी थी। उस छोटी सी टिप्पणी पर सैकड़ों बड़ी टिप्पणियां अबतक आ चुकी हैं।

उनमें से कइयों में गलियां हैं पर ज्यादातर लोगों ने इसे मोदी का प्रशंसनीय काम माना है और कहा है कि इससे नयी पीढ़ी को संस्कार मिलेगा और बुजुर्गों के प्रति उनके मन आदर बढ़ेगा।

गलियों का जवाब तो दे नहीं सकता पर संस्कारों और सम्मान को लेकर कुछ बातें आप हजारों लोगों से जरूर साझा करना चाहूंगा जिन्होंने जनज्वार पर छपी टिप्पणी पर गौर किया है।

* मोदी जी की ज़िन्दगी में कुल दो औपचारिक महिलाएं हैं, एक उनकी पत्नी और दूसरी उनकी मां।


  • पत्नी के प्रति उनके रवैये से दुनिया वाकिफ है इसलिए ज्यादा कुछ नहीं। पर इतना जरूर कहना है कि आप सबों में से ज्यादातर की मां या दादी की वह उम्र होगी जो मोदी की पत्नी की है। क्या आपके पिता या दादा आपकी मां या दादी के साथ ऐसा व्यवहार करते तो आप उनके प्रति वही क़द्र रखते जो मोदी के प्रति आप रख पाए रहे हैं।


  • आप कहेंगे वह एक बड़ी जिम्मेदारी पर हैं। पर क्या बड़ी जिम्मेदारियां किसी को इस कदर गैर जिम्मेदार बना सकती हैं कि पत्नी , पति के साथ रहना चाहे, उसके भले के लिए दुआ करे और पति उसे परित्यक्तता की हालत में छोड़ दे। क्या दुनिया के दूसरे जिम्मेदार लोग भी ऐसा करते हैं।


  • मैं इस पहलू पर जिक्र नहीं करता पर नीचे के पोस्ट में आयी ज्यादातर टिप्पणियों में आप दोस्तों ने कहा है कि मोदी जी द्वारा माँ के पैर छूने की वायरल हुई तस्वीर नयी पीढ़ी को संस्कार देगी। ऐसे में मेरा सवाल यह कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ जो बर्ताव किया है वह देश की नयी पीढ़ी को कैसा संस्कार देगी। क्या इसे औरतों पर की जाने वाली हिंसा की श्रेणी में नहीं रखेंगे।
  •  मोदी जी की मां उनके जीवन की दूसरी औरत हैं। और अगर मोदी जी को अपनी माँ के प्रति इतना ही लगाव है तो वह दिल्ली में अपने साथ रखें। वे रोज आशीर्वाद लें। क्या समस्या है। एक नार्मल आदमी ऐसा ही तो करता है। हम सब करते हैं और कर रहे हैं। आप भी सक्षम होंगे और सुविधा होगी तो अपनी मां के साथ ही रहते होंगे।

आखिरी बात। गाली देना, धमकाना और कोसना ज्यादा आसान होता है बजाय की बात करने। अगर आप बात करने की कोशिश करेंगे तो हमें भी आपसे सीखने को मिलेगा।