Jan 20, 2017

जैसी भाजपा की चाहत वैसी मीडिया की सोच...

1. भाजपा चाहती है कि हर कीमत पर उत्तर प्रदेश में टक्कर में भाजपा—सपा दिखे, मीडिया ऐसा ही पेश कर रही है।

2. भाजपा चाहती है कि प्रदेश में धर्मनिरपेक्षता ही असल सवाल बने, मीडिया उसे ही मुद्दा बना रही है।

3. भाजपा चाहती है​ कि सांप्रदायिक तनाव की एक स्यूडो स्थिति पैदा हो, जिससे दूसरी पार्टियां सांप्रदायिकता पर केंद्रीत हों, मीडिया ऐसा ही कर रही है।

4. भाजपा चाहती है कि लोग नोटबंदी के बाद बढ़ी बेकारी और पलायन को भूल जाएं, उसकी असफलता मुद्दा न बने, मीडिया ऐसा ही कर रही है।

5. भाजपा चाहती है कि उत्तर प्रदेश में बसपा सीन में नहीं दिखे, मीडिया ऐसा ही कर रही है

6. भाजपा चाहती है कि नोटबंदी से तबाह हुए गरीब यूपी में मायावती के पक्ष में एकजुट न हों, उन पर स्टोरी न हो, मीडिया ऐसा ही कर रही है।

7. भाजपा चाहती है कि प्रदेश में बस दो ही मुद्दे हों हिंदू और मुसलमान, परिवार और पहलवान, मीडिया ऐसा ही कर रही है।

फिर भी आप मीडिया से कुछ एक्स्ट्रा की उम्मीद में इस चैनल से उस चैनल को टप—टप दाबे जा रहे हैं तो मेरी एक सुकुमार राय है मानिए...बी फोर म्यूजिक लगाइए और सुनिए...

'साजन मेरा उस पार है, मिलने को दिल बेकरार है...बेकरार...बेकरार है