Sep 17, 2016

देश का पहला आदमी जो मां के आशीर्वाद से पहले कैमरा खोजता है

सवा सौ करोड़ के भारत में सबके पास मां होगी पर शायद ही कोई आदमी होगा जो मां का आशीर्वाद लेने से पहले दरवाजे पर कैमरा लगवाता होगा। पर हमारे प्रधानमंत्री का जन्मदिन हो या मां से मिलने का कोई और मौका हमेशा वे  कैमरे के सामने ही मां से मिलते हैं और मां का पैर छूते हुए तस्वीर जरूर जारी करते हैं।

मां से मिलने के बाद बाद वह बकायदा खुद ही फोटो प्रसारित करते हैं। मानो की देश के दूसरे लोगों से कुछ अलग अंदाज में वह मां का पैर छूते हों या फिर कोई दूसरा पैर छूता ही न हो और वह इतिहास में पहली बार पैर छू रहे हों।  आज भी प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन पर वही किया।

मां को कितनी असहजता महसूस होती होगी। मोदी जी की मां की दृष्टि से देखा जाए तो वह हर मां की तरह अपने बेटे से सहज और स्वाभाविक तरीके से मिलना चाहती होंगी। पर यहां तो मां का आशीर्वाद लेने से पहले कैमरा टीम को बकायदा इत्तला किया जाता होगा कि कैसे क्या करना है। संभव है यह भी हिदायत दी जाती हो कि इस तस्वीर को प्रधानमंत्री के अलावा कोई जारी नहीं करेगा।

तभी तो हर मौके पर खुद ही जारी करते हैं। अन्यथा जब वह मां से मिलते होंगे तो परिवार के कई सदस्य मौजूद रहते होंगे और वह भी फोटो अपनी वाल पर लगा या ट्विट कर सकता है। पर ऐसा होता कभी दिखता नहीं। हर बार मोदी जी मां से मिलने की एक्सक्लूसिव तस्वीर खुद के हाथों से ही जारी करते हैं। मानो मां से मिलना भी कोई राजनीतिक काम



2 comments:

  1. दोस्तों आप सभी को नमस्कार,
    यदि आप छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रहे विभिन्न सरकारी नौकरी के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट पर जा सकते हैं. http://www.jobskind.com
    यह एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप छत्‍तीसगढ़़ में होने वाले समस्‍त प्रकार की रोजगार सूचना संबंधी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। अब आपको कहीं भी और किसी भी वेबसाइट में बार-बार जाना नहीं पड़ेगा, आप www.jobskind.com पर आईये और सभी रोजगार सूचनाएं एक ही स्‍थान पर पाइये। एक बार जरूर विजीट करें।

    ReplyDelete
  2. Ye comment likhne waala person us makkhi ki tarah hai jo body ke saare khubsurat jagaho ko chhodkar ghaaw waale jagah par jaa kar baithta hai

    ReplyDelete