Apr 4, 2017

वो दिन जिसके बाद केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ एक भी ट्वीट नहीं किया


जनज्वार। यह खबर कई लोगों को चौंका सकती है। लग सकता है कि मोदी विरोध के सबसे मजबूत पिलर केजरीवाल अाखिर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ क्यों नहीं लिखेंगे? क्यों चुप्पी साध जाएंगे? पर सच यही है। और अगर सच यही है तो सोचने वाली बात यह है कि इसके निहितार्थ क्या हैं, क्योंकर केजरीवाल को मोदी के खिलाफ अगिया बैताल बने रहने की अपनी रणनीति से सरेंडर करना पड़ा। 

हर रोज मोदी के खिलाफ 5 से 10 ट्वीट और रि—ट्वीट कर उनकी नीतियों, तरीकों और बयानबाजियों पर आग उगलने वाले, मखौल उड़ाने और आलोचना करने वाले केजरीवाल उस तारीख के बाद आज तक कभी मोदी के खिलाफ एक ट्वीट नहीं कर सके हैं। अलबत्ता ये कहना ज्यादा बेहतर होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उस तारीख के बाद कोई एक तारीख नहीं मिली जब वे मोदी के खिलाफ एक शब्द भी ट्वीटर पर लिख पाने का साहस कर पाएं हों। 

आप खुद भी 11 मार्च और उसके बाद के उनके ट्वीट 'https://twitter.com/ArvindKejriwal' चेक कर सकते हैं। 
11 मार्च को 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनाव परिणाम आए। पांच में से 2 राज्यों पंजाब और गोवा में आप ने चुनाव लड़ा। गोवा को छोड़ दें तो पंजाब के बारे में अरविंद केजरीवाल और उनके पार्टी के सभी कद्दावर नेता आश्वस्त थे कि वो सरकार बनाएंगे। अतिउत्साह की कोई सीमा नहीं थी। गोवा में भी कि मुख्य विपक्षी दल बनने को लेकर अरविंद केजरीवाल आश्वस्त थे। 

पर चुनाव परिणामों में आप पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी बन पाई और गोवा में खाता ही नहीं खुला। एक राज्य में विपक्षी बनने और दूसरे में खाता नहीं खुल पाने से आहत अरविंद केजरीवाल ने 11 मार्च को एक भी ट्ववीट नहीं किया। 

जनज्वार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 4 फरवरी से लेकर अबतक के सभी ट्वीट चेक किए। 4 फरवरी तक का इसलिए कि उसके बाद का ट्वीट दिख नहीं रहा है। केजरीवाल प्रतिदिन 14 से 35 ट्वीट और रि—ट्वीट करते हैं। 4 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक उन्होंने हर रोज 5 से 10 ट्वीट मोदी के खिलाफ किए हैं। मजाक उड़ाया है, हंसी की है या फिर मोदी को ओछी राजनीति करने से बाज आने की हिदायत दी है ।

10 मार्च को केजरीवाल ने खुद के द्वारा दिल्ली एक विधानसभा में रैली संबोधित करने वाला ट्वीट किया। 

पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के दिन 11 मार्च को केजरीवाल का ट्वीट चुप रहा। उस दिन एक भी ट्वीट अरविंद केजरीवाल ने नहीं किया। 

वह सीधे 12 मार्च को ट्वीटर पर एक वैशाखी के साथ अवतरित हुए। वह भी अपने एक दुश्मन के रि—ट्वीट की वैशाखी के साथ, जिनको कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में रहते हुए बेइज्जत कर अपने गुर्गों से बाहर करा दिया था। 

जी हां, आप के पूर्व वरिष्ठ नेता और स्वराज अभियान के अध्यक्ष प्रशांत भूषण का एक ट्वीट इनके लिए तिनके का सहारा बना, जिसमें प्रशांत भूषन ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे और भाजपा को वे दिन याद दिलाए जब भाजपा ने भी 2009 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए थे।  

Arvind Kejriwal Retweeted
Prashant Bhushan‏Verified account @pbhushan1 Mar 12

Those who screamed "Democracy at risk due to EVMs" while in opposition, are now celebrating "Democracy by EVMs", once in power!

प्रशांत भूषण से मिले तिनके के सहारे की बदौलत आज भी अ​रविंद केजरीवाल ईवीएम पर सवाल दागे फिर रहे हैं। पर आम आदमी पार्टी का संस्कार देखिए कि केजरीवाल के ही मंत्री कपिल मिश्रा, प्रशांत भूषण के कृष्ण और रोमियो वाले बयान को आपराधिक कृत्य बताते हुए उन्हें जेल भेजने के लिए प्रशासन से अपील कर रहे हैं। 

आइए आपको 11 मार्च से पहले के कुछ ट्ववीट पढ़वाते हैं कि हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल का रुख अब कैसे बिल्कुल बदल गया है। उनको एक हार ने रणनीतिक यू टर्न लेने पर कैसे मजबूर कर दिया है...


मार्च 9 
 Arvind Kejriwal Retweeted
Kapil Mishra‏Verified account @KapilMishraAAP Mar 9

मोदी जी के दबाव में रोका गया रामकिशन जी परिवार को सहायता का प्रस्ताव । परदे के पीछे से राजनीति न करें। चुनी हुई सरकार का सम्मान करना सीखें।

मार्च 9
Arvind Kejriwal tweeted
आप सैनिकों को ढंग का खाना तक नहीं देते, हमें क्यों रोक रहे हैं : 


मार्च 7 
 Arvind Kejriwal Retweeted
Jignesh Mevani‏ @jigneshmevani80 Mar 7

#womensday2017 Modi Ji will be giving 'upadesh' to hundreds of Mahila sarpanch of Gujarat but will not utter a word about naliya sex scam


मार्च 5
 Arvind Kejriwal Retweeted
ASHUTOSH MISHRA‏ @ashu3page Mar 5

ASHUTOSH MISHRA Retweeted ASHUTOSH MISHRA

अरविंद केजरीवाल के बाद अखिलेश यादव दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हे किसी भी हाल मे हराने के लिए पीएम मोदी ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया है

मार्च 4 
Arvind Kejriwal Retweeted
Aarti‏ @aartic02 Mar 4
Replying to @ArvindKejriwal

.@ArvindKejriwal Media Channels are showing Modi's Rally on Polling Day, VC campaigning for Modi ~ Shame 🤔🤔
85 replies 591 retweets 628 likes
/status/837951102444257280 …

फरवरी 27
Arvind Kejriwal Retweeted
Shabnam hashmi‏ @ShabnamHashmi Feb 27

साल का बेस्ट स्टेटमेंट - 

मोदी को अगर लगता है कि गोरखपुर में बिजली नहीं आती तो कोई तार पकड़कर चेक कर लें' 
-अखिलेश

फरवरी 25 
Arvind Kejriwal Retweeted
Bhagwant Mann‏Verified account @BhagwantMann Feb 25

( Breaking News):पूरे देश के गधों ने की बगावत..कहा मोदी अपनी हद में रहें हम मेहनत की रोटी खाते हैं ...राममंदिर का चंदा नही..
गदेश बदल रहा है

फरवरी 22 
Arvind Kejriwal‏Verified account @ArvindKejriwal Feb 22
जो प्रधानमंत्री नोट ठीक से नहीं छाप सकता वो देश क्या चलाएगा। पूरे देश का मज़ाक़ बना के रख दिया।

फरवरी 20
Arvind Kejriwal Retweeted
Bhagwant Mann‏Verified account @BhagwantMann Feb 20
विकास के मुद्दे से भटक गए साहेब..सीटों के लालच में लटक गए साहेब..बातें अब श्मशान की होने लगी है..अपने ही वादे गटक गए साहेब..
देश बदल रहा है.

फरवरी 19
Arvind Kejriwal‏Verified account @ArvindKejriwal Feb 19
मोदी जी का ये बयान दिखाता है की भाजपा UP में बुरी तरह हार रही है और मोदी जी बहुत नर्वस हैं

फरवरी 16
Arvind Kejriwal‏Verified account @ArvindKejriwal Feb 16
मोदी जी ने ISI से पठानकोट की जाँच कराई, नवाज़ शरीफ़ के जन्मदिन पर उनके घर गए और अब भाजपा के लोग ISI के लिए जासूसी करते पकड़े गए?

फरवरी 15 
Arvind Kejriwal Retweeted Feb 15
मोदी के तमाम अडंगों के बावजूद भी गरीबो के लिए काम करती रही केजरीवाल सरकार ।

फरवरी 12 
Arvind Kejriwal Retweeted
Modi's note ban was the biggest scam of 2016, says P Chidambaram

फरवरी 10 
Arvind Kejriwal‏Verified account @ArvindKejriwal
आप कांग्रेसियों पर ऐक्शन नहीं लेते, उनसे डरते क्यों हो? चुनाव के पहले उन्हें खोखली धमकियाँ देते हो। लगता है आपकी जन्मपत्री उनके पास पड़ी है

फरवरी 6 
Arvind Kejriwal‏Verified account @ArvindKejriwal Feb 6
मोदी जी, आपकी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने दिल्ली के ग़रीबों को पक्के मकान देने शुरू कर दिए। आप अपना धर्म कीजिए, हम अपना करेंगे।

फरवरी 5 
Sanjay Singh AAP‏Verified account @SanjayAzadSln Feb 5 
अमित शाह की रैली फ़्लॉप BJP की UP में 50 से कम सीटें आयेंगी https://www.facebook.com/azadsanjaysingh/posts/358458334540184 …

फरवरी 4  
Arvind Kejriwal Retweeted
History of India‏ @RealHistoryPic Feb 4

Young Narendra Modi selling "Chai" to Young Vijay Malaya at Sabarmati River Front, Gujarat.(1980)

No comments:

Post a Comment