पीछे हटी सरकार, एनडीटीवी पर बैन स्थगित
जनज्वार ने चलाई थी मुहित, एनडीटीवी प्राइम टाइम में रवीश कुमार ने कहा था शुक्रिया, अब हम अपने हजारों पाठकों को कहते हैं दिल से शुक्रिया कि आप अभिव्यक्ति के पक्ष में जनज्वार के साथ खड़े हुए।
जनज्वार ने चलाई थी मुहित, एनडीटीवी प्राइम टाइम में रवीश कुमार ने कहा था शुक्रिया, अब हम अपने हजारों पाठकों को कहते हैं दिल से शुक्रिया कि आप अभिव्यक्ति के पक्ष में जनज्वार के साथ खड़े हुए।
ब्रॉडकास्टिंग कानून-उल्लंघन के लिये दंडित किए गए NDTV इंडिया पर से केंद्र की भाजपा सरकार ने फिलहाल 9 नवंबर को एक दिन के लिए ऑफ एयर करने का प्रतिबंध स्थगित कर दिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह फैसला किया है।
गौरतलब है कि मीडिया को बैन किए जाने के इस तानाशाहीपूर्ण फैसले के खिलाफ एडिटर्स गिल्ड, पत्रकार संगठनों, राजनीतिक पार्टियों और मीडिया माध्यमों ने बड़े स्तर पर अपना विरोध दर्ज कराया था। लगातार मांग की जा रही थी कि सरकार अपने इस तानाशाही पूर्ण फैसले को तत्काल वापस ले और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री को सख्त हिदायत दे कि वह पूर्वग्रह ग्रसित और राजनीति परस्त कार्रवाही से भविष्य में बाज आए। सरकार के इस फैसले को लगातार गैरकानूनी और असंवैधानिक करार ठहराया जा रहा था।
चैनल पर इस बैन की वजह इस साल जनवरी में पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान प्रसारण नियमों का उल्लंघन बताई गई थी। सरकार के इस फैसले के खिलाफ NDTV इंडिया कोर्ट में पहुंच गया था।
baagon me bahaar hai.....
ReplyDelete