जनज्वार.कैसी विडंबना है कि आज जब पूरा देश भ्रष्टाचार पर बात कर रहा है तब उत्तर प्रदेश के डॉक्टर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.यह खबर विशेष रूप से इसलिए ध्यान आकर्षित करती है और महत्वपूर्ण भी लगती है कि घोर भ्रष्टाचार के युग में नेता,नौकरशाह और माफ़िया का जो गठबंधन बना है, यह खबर उसी की पुष्टि करती है.
लखनऊ में 2 अप्रैल को सी.एम.ओ (मुख्य चिकित्साधिकारी-परिवार कल्याण) डॉ. बी.पी. सिंह की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अभी 5 माह पूर्व ही इसी पद पर कार्यरत डॉ. विनोद आर्या की इसी तरह गोली मार कर हत्या की थी और अब दूसरे सी.एम.ओ की भी उसी तरह गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
चूँकि इस वक़्त भ्रष्टाचार पर विस्तृत बहस छिड़ी हुई है इसलिए यह मामला अधिक विचारणीय हो जाता है और यह नेता,नौकरशाह और माफ़िया के अंतर्संबंधों को समझने में मदद कर सकता है.पहले यह समझें, सी.एम.ओ(परिवार कल्याण ) क्या है ? इस पद का सृजन पिछले साल ही किया गया है.
पिछले साल तक सी.एम.ओ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी काम (परिवार कल्याण सहित)देखता था. पिछले वर्ष डी.पी.ओ (ज़िला कार्यक्रम अधिकारी) नाम से एक नए पद का सृजन किया गया. ऐसा माना जाता है कि इस पद का सृजन परिवार कल्याण मंत्री बाबू लाल कुशवाहा और स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्रा के आपसी तालमेल न हो पाने के कारण हुई.
पिछले साल तक सी.एम.ओ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी काम (परिवार कल्याण सहित)देखता था. पिछले वर्ष डी.पी.ओ (ज़िला कार्यक्रम अधिकारी) नाम से एक नए पद का सृजन किया गया. ऐसा माना जाता है कि इस पद का सृजन परिवार कल्याण मंत्री बाबू लाल कुशवाहा और स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्रा के आपसी तालमेल न हो पाने के कारण हुई.
ऐसी खबरें भी उड़ीं कि डी.पी.ओ के पद सृजन से सी.एम.ओ नाराज़ थे क्योंकि अधिकांश बजट परिवार कल्याण की कमान थामे डी.पी.ओ के हाथ में चला गया था. बाद में जब इस पद पर और विवाद हुआ तो इस पद का नाम बदल कर डी.पी.ओ से सी. एम.ओ (परिवार कल्याण) कर दिया और पहले से मौजूद सी.एम.ओ के पद को को सी.एम.ओ (प्रशासन) कर दिया.
पिछले वर्ष डी.पी.ओ के पद सृजन के बाद अगस्त में क़रीब 2000 BAMS, BHMS,BUMS Doctors की एक साल के कॉंट्रेक्ट पर भर्ती की गईं. हालाँकि इस बात का कोई सबूत नहीं है लेकिन चयनित डॉक्टरों से संपर्क करने या विभाग में ही जानकारी जुटाने पर पता चलता है कि इन कॉंट्रेक्ट भर्तियों में एक से सवा लाख रुपया घूस के रूप में अभ्यर्थियों को देना पड़ा है.
सी.एम.ओ विनोद आर्य की हत्या को 5 महीने से अधिक हो गए हैं,लेकिन पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ऐसा इसलिए कि माफ़ियाओं पर नेताओं का हाथ है.
पिछले वर्ष डी.पी.ओ के पद सृजन के बाद अगस्त में क़रीब 2000 BAMS, BHMS,BUMS Doctors की एक साल के कॉंट्रेक्ट पर भर्ती की गईं. हालाँकि इस बात का कोई सबूत नहीं है लेकिन चयनित डॉक्टरों से संपर्क करने या विभाग में ही जानकारी जुटाने पर पता चलता है कि इन कॉंट्रेक्ट भर्तियों में एक से सवा लाख रुपया घूस के रूप में अभ्यर्थियों को देना पड़ा है.
गौरतलब है कि परिवार कल्याण में स्वास्थ्य का अधिकांश बजट आता है.भारी मात्रा में दवाएं, गाड़ियां,यंत्र वगैहरा के ठेके उठाए गए हैं. इसी को लेकर पहले सी.एम.ओ बीपी सिंह ( परिवार कल्याण) की एक ठेकेदार से झड़प हुई थी, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गयी. जाहिर तौर पर चाहे सीएमओ विनोद आर्य की हत्या का मामला हो या बीपी सिंह का,दोनो ही हत्याओं में ठेकेदार माफ़ियाओं का हाथ है.
सी.एम.ओ विनोद आर्य की हत्या को 5 महीने से अधिक हो गए हैं,लेकिन पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ऐसा इसलिए कि माफ़ियाओं पर नेताओं का हाथ है.
No comments:
Post a Comment