Feb 28, 2017

जवानों के हक में

तैश पोठवारी की कविता 

कोई तरंग नहीं दौड़ी थी उसके मन में
देशभक्ति की
इससे पहले उसका बाप उसे गालियां निकाले
उसके निक्कमेपन पर
वो निकल जाता था दौड़ लगाने
खेतों के पास वाली सड़क पर
इस तरह वो फ़ौज में दाखिल हुआ
दो रोटी के टुकड़े और कुछ कमा सकने की एवज में
उसने खाई देशभक्ति की कसम
जहां उससे उसका दिमाग लेकर
उसके हाथ में पकड़ा दी गई बन्दूक
ट्रेनिंग में वह मां बहन की गालियां खाता रहा
अफसर के घर झाड़ू लगाता रहा
अपने परिवार के साथ दो पल बिता सकने की ख्वाहिश को दिल में दफ़न कर
वो खाता रहा धक्के
अपने बिस्तरबंद के साथ
जम्मू, इलाहाबाद, अम्बाला, गुवाहाटी, बंगलौर
जहां भी गया
देशभक्ति के लिए नहीं
अपने और बीवी बच्चों के पेट की खातिर
एक दिन उसे खड़ा कर दिया गया सीमा पर
अपनी ही तरह दिखने वाले
बलि के बकरों के आगे
कसाई के जयकारे लगाना जिनकी मज़बूरी थी
वह मारा गया
अपने घर परिवार से बहुत दूर
मक्कार कसाई की गंदी राजनीति को जिन्दा रखने के लिए
कल 26 जनवरी के दिन
उसकी विधवा जाएगी दिल्ली
बूचड़खाने के मालिक के हाथों
शहीदी का प्रमाणपत्र लाएगी
और सारी उम्र पेंशन के लिए
बैंक की लाइन में धक्के खाएगी

No comments:

Post a Comment