वीडियो देख  सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि मोदी जी क्या ठुमकों के सहारे उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे।  लोग यह भी जानना चाह रहे हैं कि पाकिस्तानी मुजरे वाले डांस स्टाइल से  आरएसएस के लोगों को इतना लगाव क्यों है 
समाजवादी पार्टी की ओर से 3 नवंबर को जो रथयात्रा शुरू हुई है उसको चुनौती 
देने के लिए कल से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश 
भाजपा ने परिवर्तन यात्रा शुरु की। कल परिवर्तन यात्रा का पहला दिन था। पर 
यात्रा के पहले ही दिन स्थानीय नेताओं को मनोबल इस कदर गिरा हुआ था कि 
नेताओं को भीड़ जुटाने के लिए बार डांसरों के ठुमकों का सहारा लेना पड़ा। 
संबंधित खबर - भाजपा की परिवर्तन यात्रा बार डांसरों के भरोसे 
 
सभा मुजरे में परिवर्तित हो गयी.परिवर्तन का दौर है.देश बदल रहा है.
ReplyDeleteसभा मुजरे में परिवर्तित हो गयी.परिवर्तन का दौर है.देश बदल रहा है.
ReplyDelete