Jul 15, 2011

हेल्लो बस्तर का विमोचन


मंच पर राहुल पंडिता, दिग्विजय सिंह, बीडी शर्मा और सागरिका घोष

भारत के माओवादी आंदोलन के आधार इलाकों पर केंद्रीत किताब ‘हल्लो बस्तर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ माओइस्ट मूवमेंट’ का कल दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेंटर में विमोचन हुआ। वेस्टलैंड प्रकाशक की ओर से अंग्रेजी पत्रकार राहुल पंडिता की छपी इस पुस्तक का विमोचन कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और गांधीवादी नेता बीडी शर्मा ने किया।

माओवादी नेताओं से बातचीत और आधार इलाकों का दौरा कर लिखी गयी इस किताब की चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार माओवादी चरमपंथ को देश का मुख्य खतरा मानती है,लेकिन मेरी राय में सांप्रदायिकता और कट्टरता भी उतने ही खतरनाक हैं।’ सलवा जुडूम के बारे में दिग्विजय सिंह ने कहा कि उसे ठीक ढंग से चलाया नहीं गया,जबकि उन्होंने स्वीकार किया कि आजादी के बाद से ही सरकारें आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में असफल रही हैं।

हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ में सलवा जुडूम बंद करने के आदेश के बावत विमोचन समारोह का संचालन कर रहीं अंग्रेजी पत्रकार सागरिका घोष के सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में पुनरीक्षण याचिका दायर करने की कोई जरूरत नहीं है।

कार्यक्रम में और भी महत्वपूर्ण मसलों पर वक्ताओं ने अपनी विस्तृत राय रखी और बहस किया, जिसे आप यहां पूरा सुन सकते हैं...


No comments:

Post a Comment