Jan 10, 2011

विनायक सेन के लिए उठे हाथ


सामाजिक और मानवाधिकार नेता विनायक सेन को छत्तीसगढ़ की अदालत द्वारा  24दिसम्बर को माओवादियों का सहयोगी होने के नाते आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है. सजा सुनाये जाने के बाद से ही चौतरफा विरोधों का सिलसिला शुरू हो गया है.  उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखण्ड के देवघर शहर के वरिष्ठ कलाकार पबन राय ने विनायक सेन के समर्थन में वाटर कलर से बनी चित्रकारी जनज्वार को विशेष तौर पर भेजी है.पवन राय की यह कृति हमें  दैनिक प्रभात खबर के देवघर संपादक संजय मिश्र के सहयोग से प्राप्त हो पाई है...


चित्रांकन- पबन राय

विनायक सेन के लिए उठे हाथ : आवाज नहीं दबेगी




कोलकाता के इंडियन कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स से पढ़े पबन अबतक दर्जन भर  प्रदर्शनियों  में भागीदारी कर चुके हैं. कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कामों के लिए उन्हें आधा दर्जन पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.पबन राय खुद को आदिवासी और लोक  कला में पारंगत करने में लगे हैं.इस ध्येय से उन्होंने 'कोर्निक' नाम के कला समूह का गठन भी किया है.उनसे kornik91@rediffmai.comपर संपर्क किया जा सकता है.




3 comments:

  1. अबनी, कोलकाताMonday, January 10, 2011

    अद्भुत चित्रकारी. विनायक सेन के समर्थन में पबन राय शामिल हुए बहुत अच्छा लगा. अब लग रहा एक बार फिर देश जाग रहा है.

    ReplyDelete
  2. very nice and fool of thought .........

    ReplyDelete
  3. प्रियंवदTuesday, January 11, 2011

    बहुत सुन्दर. विनायक सेन के पक्ष में आपने सुन्दर योगदान किया.

    ReplyDelete